हल्दवानी और श्रीनगर के चिकित्सकों में नहीं है प्राचार्य बनने की योग्यता : हरक सिंह रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

हल्दवानी और श्रीनगर के चिकित्सकों में नहीं है प्राचार्य बनने की योग्यता : हरक सिंह रावत

गढ़वाल विश्वविद्यालय आम आम छात्रों को नहीं बल्कि इसका फायदा केवल शिक्षकों को हुआ है। सोमवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के उद्घाटन अवसर कैबिनेट मंत्री हरकर सिंह रावत ने ये बात कही। साथ ही रावत ने बताया कि नए सभी कॉलेज और व्यक्तिगत परीक्षार्थी श्रीदेवसुमन से जुड़े रहेंगे, जबकि सभी तकनीकी संस्थान टेक्निकल विश्वविद्यालय


गढ़वाल विश्वविद्यालय आम आम छात्रों को नहीं बल्कि इसका फायदा केवल शिक्षकों को हुआ है। सोमवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के उद्घाटन अवसर कैबिनेट मंत्री हरकर सिंह रावत ने ये बात कही। साथ ही रावत ने बताया कि नए सभी कॉलेज और व्यक्तिगत परीक्षार्थी श्रीदेवसुमन से जुड़े रहेंगे, जबकि सभी तकनीकी संस्थान टेक्निकल विश्वविद्यालय से जुड़ेंगे। सरकारी क्षेत्र के श्रीनगर गढ़वाल स्थित पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए स्थायी प्राचार्य के मुद्दे पर डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए स्थायी प्राचार्य की व्यवस्था अगले 4 दिनों के अंदर कर ली जाएगी। रावत ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर व हल्द्वानी में एमसीआई के मानकों के अनुरूप कोई भी चिकित्सक प्राचार्य के लिए कोई योग्यता नहीं रखता। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से पूर्व प्राचार्य को इसलिए हटाया गया क्योंकि वित्त नियंत्रक और प्राचार्य के बीच झगड़े के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई थी। उन्होंने पूर्व प्राचार्य द्वारा जबरन प्राचार्य कक्ष में बैठने और अब भी आदेश जारी करने को गलत बताते हुए अपनी नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें कोई दखलअंदाज नहीं करनी चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे