पढ़ें- किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे हरक सिंह रावत ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

पढ़ें- किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे हरक सिंह रावत ?

कांग्रेस में बगावत कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पौड़ी जिले की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि हरक सिंह उस सीट को चुनेंगे जहां पर भाजपा का मौजूदा विधायक नहीं है। ऐसे में हरक पौड़ी जिले की श्रीनगर या कोटद्वार विधानसभा सीट से


कांग्रेस में बगावत कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पौड़ी जिले की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि हरक सिंह उस सीट को चुनेंगे जहां पर भाजपा का मौजूदा विधायक नहीं है। ऐसे में हरक पौड़ी जिले की श्रीनगर या कोटद्वार विधानसभा सीट से ताल ठोक सकते हैं।

गौरतलब है कि इन दोनों सीटों पर भाजपा का सिटिंग विधायक भी नहीं है ऐसे में भाजपा को हरक को यहां से टिकट देने में मुश्किल भी नहीं आएगी। श्रीनगर से कांग्रेस के गणेश गोदियाल मौजूदा विधायक हैं तो कोटद्वार से सुरेन्द्र सिंह नेगी भी कांग्रेस के ही विधायक हैं।

हालांकि हरक सिंह रावत का कहना है कि टिकट का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी पर मैंने तय किया है कि पौड़ी की किसी ऐसी सीट से चुनाव लड़ूंगा,जहां पार्टी को कोई तकलीफ न हो।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे