हरेला पर्व समाज को पारंपरिक त्यौहार से जोड़ने की अनूठी पहल: चंदोला

  1. Home
  2. Dehradun

हरेला पर्व समाज को पारंपरिक त्यौहार से जोड़ने की अनूठी पहल: चंदोला

हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गल्जवाड़ी विकासखण्ड सहसपुर, देहरादून में हरेला महोत्सव मनाया गया। हरेला महोत्सव के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर निदेशक सूचना डॉ चन्दोला ने कहा कि हरेला महोत्सव आज उत्तराखण्ड की पहचान बन चुका है। प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण


हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गल्जवाड़ी विकासखण्ड सहसपुर, देहरादून में हरेला महोत्सव मनाया गया। हरेला महोत्सव के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर निदेशक सूचना डॉ चन्दोला ने कहा कि हरेला महोत्सव आज उत्तराखण्ड की पहचान बन चुका है। प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देशों के क्रम में इस वर्ष हरेला महोत्सव एक माह तक मनाया जा रहा है, जिसमें धाद संस्था अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि

मुख्यमंत्री रावत की प्रेरणा से समाज को अपनी संस्कृति और पारंपरिक त्यौहार से जोड़ने की यह एक अनूठी पहल है। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में निर्णय लिया गया है कि आगामी 13 अगस्त, 2016 से 16 अगस्त, 2016 तक देहरादून में हरेला, झुमैलो घीं संग्राद महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के माध्यम से लोग अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ सकेंगे।

डॉ. चन्दोला ने धाद संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि धाद अपनी प्रयासों में सफल है और उनके इस सफल प्रयास में हम सभी उनके सहभागी है। स्कूलों को हरेला महोत्सव से जोड़ना अपने आप में सराहनीय प्रयास है। हमारी युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ सकेगी और उसके बारे में जान सकेंगी। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव पांगती का भी आभार व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से विद्यालय शिक्षण कार्य के अलावा अन्य गतिविधियों में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को एक माॅडल विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए।

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गल्जवाड़ी के प्रधानाचार्य राजीव पांगती ने विद्यालय के कार्यकलापों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किये गये है। विद्यालय के छात्र मनोज कुमार द्वारा गत वर्ष कक्षा 10 में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किये गये है और इस वर्ष अधिकतर छात्राओं द्वारा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी विद्यालय को सहयोग प्रदान किया जाता है, जिनमें सर्वगुण सोसायटी मालसी, जाटू संस्था, आनन्दम फाउण्डेशन, रोटरी क्ल्ब वेस्ट देहरादून तथा अंकुरी संस्था आदि प्रमुख है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्रा-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात धाद संस्था के उपाध्यक्ष डी.सी.नौटियाल द्वारा बच्चों को हरेला के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके बाद धाद संस्था की महिला सदस्यों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ झूमैलो, चैफला नृत्य का प्रदर्शन किया गया। जिसमें यू.एस.ए. से आये विदेशी स्वयंसेवकों ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चन्दोला, स्थानीय ग्राम प्रधान लीला शर्मा तथा धाद संस्था के पदाधिकायिों ने वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लीला शर्मा, डायट देहरादून के प्रधानाचार्य श्री जुगरान, धाद संस्था के तन्मय मंमगांई, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, अंकित शर्मा, विम्लेन्दु वर्मा, रचना दुष्यंत, पूर्व प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे