सावधान! हरिद्वार पहुंच गंगा में लगाई डुबकी कर सकती है बीमार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

सावधान! हरिद्वार पहुंच गंगा में लगाई डुबकी कर सकती है बीमार

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हरिद्वार की गंगा में डुबकी लगाकर अगर आप अपने पाप धोने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें यहां गंगा में लगाई गई डुबकी आपको बीमार कर सकती है। गंगा को स्वच्छ बनाने के तमाम दावों और अभियानों के बीच ताजा खबर यह है कि गंगा का पानी अब हरिद्वार में


सावधान! हरिद्वार पहुंच गंगा में लगाई डुबकी कर सकती है बीमार

हरिद्वार [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] हरिद्वार की गंगा में डुबकी लगाकर अगर आप अपने पाप धोने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें यहां गंगा में लगाई गई डुबकी आपको बीमार कर सकती है। गंगा को स्वच्छ बनाने के तमाम दावों और अभियानों के बीच ताजा खबर यह है कि गंगा का पानी अब हरिद्वार में ही नहाने लायक तक नहीं रह गया है। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत एक आवेदन के जवाब में दी है। बोर्ड ने कहा कि हरिद्वार जिले में गंगा का पानी तकरीबन हर पैमाने पर असुरक्षित है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App 

हरिद्वार के 20 से ज्यादा घाटों पर रोजाना 50,000 से एक लाख तक श्रद्धालु नहाते हैं। बोर्ड ने उत्तराखंड में गंगोत्री से लेकर हरिद्वार जिले तक 11 लोकेशन्स से पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए थे।

पानी में मिले ये तत्व मानकों से ज्यादा

सीपीसीबी नियमों के मुताबिक अगर किसी नदी में बीओडी का स्तर तीन मिलीग्राम प्रति लीटर है तो उसका पानी नहाने के लिए सुरक्षित है। लेकिन, हरिद्वार में गंगा के पानी में यह स्तर 6.4 मिग्रा प्रति लीटर पाया गया। इसी तरह कोलिफॉर्म का स्तर प्रति 100 मिलीलीटर में 1600 एमपीएन तक मिला जबकि स्वीकार्य स्तर प्रति 100 मिलीलीटर 500 एमपीएन है। इसी तरह पानी में घुली ऑक्सीजन का स्वीकार्य स्तर पांच मिलीग्राम प्रति लीटर है, लेकिन हरिद्वार में यह चार मिलीग्राम से 10.8 मिलीग्राम प्रतिलीटर पाया गया।

सावधान! हरिद्वार पहुंच गंगा में लगाई डुबकी कर सकती है बीमार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे