उत्तराखंड | कांग्रेस में कई नेताओं ने दिया पद से इस्तीफा, प्रीतम सिंह और इंदिरा का इस्तीफा भी मांगा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | कांग्रेस में कई नेताओं ने दिया पद से इस्तीफा, प्रीतम सिंह और इंदिरा का इस्तीफा भी मांगा

हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट)कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और हरीश रावत के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में लगातार इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। अब कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के सदस्य हरिद्वार में कांग्रेस के बड़े नेता राव आफाक अली ने इस्तीफा दे दिया


हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट)कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और हरीश रावत के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में लगातार इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

अब कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के सदस्य हरिद्वार में कांग्रेस के बड़े नेता राव आफाक अली ने इस्तीफा दे दिया है।साथ आफाक अली ने  प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और दूसरे बड़े नेताओं को भी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने की नसीहत दी है।

हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद वैसे तो संगठन ही खत्म हो जाता है लेकिन फिर भी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता विपक्ष इंदिरा हरदेश आदि नेताओं को चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह या तो जनता की मांगों के लिए सड़कों पर उतरकर जनता के लिए काम करें या इस्तीफा देकर अपने पद छोड़ें।साथ ही कहा कि बूथों पर जीत जिताने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाए और बूथों और अपने क्षेत्रों में हारने वाले पदाधिकारियों को पदों से हटाया जाए। राव आफाक के साथ इस्तीफा देने वालों में अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोशन लाल, यूथ कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, कांग्रेस सेवादल के जिला उपाध्यक्ष दिलशाद आदि ने इस्तीफे दे दिए।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे