हरिद्वार | प्रोविजन स्टोर में पकड़ी गई लाखों की नशीली दवाएं, आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार | प्रोविजन स्टोर में पकड़ी गई लाखों की नशीली दवाएं, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के ऐथल गांव में एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई दवाओं और इंजेक्शनों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।पुलिस ने दवाइयां


हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के ऐथल गांव में एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई दवाओं और इंजेक्शनों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।पुलिस ने दवाइयां बेचने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि ऐथल गांव में एक व्यक्ति नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहजाद पुत्र सैय्यद निवासी गांव ऐथल बताया है। पुलिस के अनुसार आरोपी स्कूली छात्रों और मजदूरों को नशीली गोलियां बेचता था।  थानाध्यक्ष आशुतोष चौहान ने बताया कि आरोपी नशीली दवाओं की बिक्री के संबंध में कोई कागजात दिखा नहीं पाया। नशीली दवाओं की खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय पाल, अनिल रावत और मुकेश उनियाल शामिल रहे।

एसएसपी रिधिम अग्रवाल और सीओ लक्सर रचिता जुयाल ने नशीली दवाओं की खेप पकड़ने वालीपुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशीली दवा बेचने वालों में अफरातफरी मची हुई है। क्षेत्र में कई स्थानों पर काफी समय से नशीली गोलियां व कैप्सूल तथा इंजेक्शन की बिक्री खुलेआम हो रही है। कुछ मेडिकल स्टोर व परचून की दुकानों पर नशीली दवाएं बेची जाती है। ।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे