टिकट मिलने पर बोले हरीश रावत – मेरे सभी प्रतिद्वंदी मुझसे अधिक योग्य है, कुल देवता-देवी मदद करें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

टिकट मिलने पर बोले हरीश रावत – मेरे सभी प्रतिद्वंदी मुझसे अधिक योग्य है, कुल देवता-देवी मदद करें

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीताल -ऊधम सिंग नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद पहली बार इस पर अपनी टिप्पणी की है। हरीश रावत ने कहा कि अभी अभी पार्टी ने मुझे नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं। मैं बहुत रोमांचित हूं।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीताल -ऊधम सिंग नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद पहली बार इस पर अपनी टिप्पणी की है। हरीश रावत ने कहा कि अभी अभी पार्टी ने मुझे नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं। मैं बहुत रोमांचित हूं। इस ऐतिहासिक संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की सोच भी रोमांचक है।

रावत ने कहा कि स्वर्गीय सी०डी० पांडे जी, स्वर्गीय कृष्णचंद्र पंत जी, स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी, स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी, स्वर्गीय भारत भूषण जी, महेंद्र पाल जी, के०सी० सिंह बाबा जी, स्वर्गीय इला पंत जी, बलराज पासी जी और अभी अभी भगत सिंह कोश्यारी जी सरीखे विशाल व बड़े व्यक्तित्व लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

हरीश रावत ने कहा कि मैं हमेशा तुलना से बचता हूं मगर अतीत का अध्ययन अवश्य करता हूं। चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति का संकल्प रचनात्मक रूप में अच्छा करने का होना चाहिए। मेरे सभी प्रतिद्वंदी मुझसे अधिक योग्य है और मेरे लिए सम्मान के पात्र हैं।

टिकट मिलने पर बोले हरीश रावत – मेरे सभी प्रतिद्वंदी मुझसे अधिक योग्य है, कुल देवता-देवी मदद करें
कांग्रेप प्रत्याशी हरीश रावत ने आगे कहा कि हम व्यक्तिगत कटुता व आलोचना, छिद्रान्वेषण से बचने का प्रयास करेंगे। चुनाव में सद्भावना का वातावरण बनाकर हम आगे बढ़ेंगे, विश्वास रखें, आलोचना संसदीय मर्यादा के दायरे में रहे। मैं थोड़ा संकुचा भी रहा हूं, क्या मैं आपकी अपेक्षा के अनुरूप अपने को सिद्ध कर पाऊंगा, क्या मैं आपकी परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाऊंगा, एक बड़ा प्रश्न है! कुल देवता-देवी मदद करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे