केन्द्र बताए बागियों के घर पर क्योें तैनात है CISF : हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

केन्द्र बताए बागियों के घर पर क्योें तैनात है CISF : हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने देहरादून में बागी कांग्रेस विधायकों के निवास पर सीआईएसएफ की तैनाती पर सवाल उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 9 बागी विधायकों के घर पर ऐसा कौन सा


केन्द्र बताए बागियों के घर पर क्योें तैनात है CISF : हरीश रावत

केन्द्र बताए बागियों के घर पर क्योें तैनात है CISF : हरीश रावतपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने देहरादून में बागी कांग्रेस विधायकों के निवास पर सीआईएसएफ की तैनाती पर सवाल उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 9 बागी विधायकों के घर पर ऐसा कौन सा खजाना रखा है, जिसकी रक्षा पुलिस नहीं कर पा रही है और सीआईएसएफ उनके घर की सुरक्षा कर रही है। रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके घरों में ऐसा क्या है? कुछ बोरे हैं या कुछ और ? (पढ़ें-“रूपयों के बोरे लेकर गली-गली घूम रहे हैं BJP के शार्प शूटर”)

पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं –

1. ऐसी क्या आपात स्थिति थी की संसद के सत्र को बीच में ही स्थगित कर दिया गया ?
2. बागी विधायकों के घर में ऐसी कौन सी बहुमूल्य वस्तु है, जिसके लिए की सीआईएसएफ के जवान दे रहें है पहरा ?
3. कुछ दिन पूर्व हांडा सिटी कार के आगे पीछे केंद्रीय फ़ोर्स के एस्कोर्ट साथ कौन शार्प शूटर या राष्ट्रीय महत्वपूर्ण लोग देहरादून आए थे ?

हरीश रावत ने कहा कि उन्हें न्यायलय पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा लेकिन वक्त निकलता जा रहा है। (पढ़ें-BJP उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए तैयार : कोश्यारी) (पढ़ें-विजय बहुगुणा ने हरीश रावत को भेजा मानहानि का नोटिस)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे