उत्तराखंड के बजट पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकार: रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड के बजट पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकार: रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद केंद्र उत्तराखंड को बजट जारी नहीं कर रहा है। नए जिलों पर रोड़ा | हरीश रावत ने उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन में भी केंद्र का रोड़ा अटका है। उन्होंने


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद केंद्र उत्तराखंड को बजट जारी नहीं कर रहा है।
नए जिलों पर रोड़ा | हरीश रावत ने उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन में भी केंद्र का रोड़ा अटका है। उन्होंने कहा कि नए जिलों के लिए चित को है, लेकिन वित्त नहीं। इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।
कुंडली मारकर बैठा है केंद्र | हरीश रावत ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद उत्तराखंड को पर्याप्त बजट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्य में कांग्रेस सरकार को साजिश के तहत गिराने के बाद किरकिरी झेल रही केंद्र सरकार अब बजट पर कुंडली मारकर बैठ गई है।
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों व अर्थव्यवस्था के बावजूद प्रदेश के समग्र विकास को कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे