जब उत्तराखंड आपदा से तड़प रहा था, तब केंद्र ने साथ नहीं दिया: रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

जब उत्तराखंड आपदा से तड़प रहा था, तब केंद्र ने साथ नहीं दिया: रावत

ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस की सतत् संकल्प यात्रा रैली में मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिस समय उत्तराखंड आपदा से तड़प रहा था, तब केंद्र का कोई मंत्री नहीं दिखा, अब वे राज्य में वोट के लिए आ रहे हैं। राज्य जब मुसीबत


ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस की सतत् संकल्प यात्रा रैली में मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिस समय उत्तराखंड आपदा से तड़प रहा था, तब केंद्र का कोई मंत्री नहीं दिखा, अब वे राज्य में वोट के लिए आ रहे हैं।

राज्य जब मुसीबत में था, तब केंद्र ने साथ नहीं दिया, न ही कुछ दिया। यहां तक कि केंद्र पोषित योजनाओं के लिए भी बजट नहीं दिया। दो साल में एसटी, एससी व ओबीसी छात्रवृत्ति के 132 करोड़ में सिर्फ 70 करोड़ रुपये दिए। ऐसे में राज्य सरकार को एससी व एसटी के विद्यार्थियों को अपने संसाधनों से छात्रवृत्ति देनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के नाम पर केंद्र ने एक भी योजना मंजूर नहीं की है। 14वें वित्त में भी केंद्र राज्य के दो सौ करोड़ रुपये दबाए बैठा है। इसके बाद भी हमने विकास के पहिए को थमने नहीं दिया।

भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में अब ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता है जो जनता का अधिकार छीनने का काम कर रहे हैं। कांग्रेसजनों से कहना चाहता हूं कि वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव एक मोर्चा है। आपने यह मोर्चा फतह कर लिया तो दिल्ली में वर्ष 2019 में फिर तिरंगे की सत्ता होगी।

रावत ने कहा कि भाजपा के लोग राज्य में आकर कांग्रेस को नेस्तनाबूद व राज्य को कांग्रेसमुक्त करने की बात करते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि राज्य में वर्ष 2013 में दैवीय आपदा आई थी। इसमें पांच हजार लोग मारे गए थे। कांग्रेस ने संकट के उस दौर में अपने बलबूते पर राज्य को खड़ा किया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे