लोकतंत्र की बुनियाद खोखला कर रही हैं कुछ ताकतें: हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

लोकतंत्र की बुनियाद खोखला कर रही हैं कुछ ताकतें: हरीश रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ताकतें देश में लोकतंत्र की बुनियाद को खोखला करने में लगी है। इन्हीं ताकतों ने उत्तराखंड में भी लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है। उनकी लड़ाई भी इन्हीं ताकतों से है। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन सरकारों को


मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ताकतें देश में लोकतंत्र की बुनियाद को खोखला करने में लगी है। इन्हीं ताकतों ने उत्तराखंड में भी लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है। उनकी लड़ाई भी इन्हीं ताकतों से है। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन सरकारों को बदलने का फैसला जनता को दिया जाना चाहिए। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने दिल्ली में बैठकर जिस प्रकार उत्तराखंड में जनता की ओर से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास किया है, उसकी जितनी निंदा की जाये कम है। यदि उत्तराखंड कांग्रेस की सरकार अच्छा कार्य नही कर रही थी तो इसका फैसला जनता पर छोड़ना चाहिए था, लेकिन केन्द्र सरकार ने साजिश के तहत दलबदल कराकर उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया। लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे