“उत्तराखंड के बजट पर तो ‘मोदी दाज्यू’ ने चाबी लगा दी है”

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

“उत्तराखंड के बजट पर तो ‘मोदी दाज्यू’ ने चाबी लगा दी है”

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अल्मोड़ा के भिकियासैंणनौला में पौराणिक गंगा दशहरा मेले के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि प्रदेश के बजट पर तो मोदी दाज्यू ने चाबी लगा दी है। फिर भी चाहे विकास की


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अल्मोड़ा के भिकियासैंणनौला में पौराणिक गंगा दशहरा मेले के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि प्रदेश के बजट पर तो मोदी दाज्यू ने चाबी लगा दी है। फिर भी चाहे विकास की लड़ाई हो या फिर गरीबों, महिलाओं व बेरोजगारों की, उसे किसी भी हालत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार ने दो वर्ष के अंतराल में गरीब व असहाय व्यक्ति को पेंशन का लाभ देकर मजबूत किया है। आज अकेले समाज कल्याण विभाग से सात लाख लाभार्थी पेंशन पा रहे हैं। पूर्व में यह संख्या 1 लाख 80 हजार थी। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2017 तक 33 प्रतिशत आबादी को पेंशन के दायरे में शामिल कर दिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे