उत्तराखंड में पर्यटन चौपट करने पर तुली है त्रिवेंद्र सरकार: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड में पर्यटन चौपट करने पर तुली है त्रिवेंद्र सरकार: हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों के निजि वाहनों पर रोक लगाए जाने पर सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं पर्यटन उद्योग को बढ़ाने पर है फोकस! और उनकी सरकार नैनीताल, मसूरी और


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों के निजि वाहनों पर रोक लगाए जाने पर सरकार पर निशाना साधा है।

हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं पर्यटन उद्योग को बढ़ाने पर है फोकस! और उनकी सरकार नैनीताल, मसूरी और हो सकता है अब हरिद्वार में भी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक न लगा दें।

रावत ने आगे कहा कि नैनीताल में पार्किंग की कमी का बहाना लेकर पर्यटकों के पहुंचने पर रोक लगाई गई, आज वहां का पर्यटन चौपट हो रहा है। मसूरी का पर्यटक भी डरा हुआ है। हमारे सभी पर्यटक स्थल जो इन गर्मियों में गुलजार होने जा रहे थे, संदेश यहां आने वाले आगंतुकों तक ये पहुंचा है कि उत्तराखंड में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है और वहां के पर्यटक स्थलों में जाने पर सरकार ने रोक लगाई है, तो एक नकारात्मक संदेश गया है।

हरीश ने कहा कि मैं सोचता हूं कि जाम की स्थिति से निजात पाने के कुछ और भी तरीके है, सरकार उन पर चर्चा करें मगर ये जो नकारात्मक कदम उठाये गये हैं, उनको शीघ्र हटायें।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

परेशानी से बचना है तो Cancel कर लें अपना नैनीताल का टूर, जानिए वजह

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे