केंद्र के पहलवान राज्य में आकर मुझ पर बंदूक और तलवार तान रहे हैं: CM

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

केंद्र के पहलवान राज्य में आकर मुझ पर बंदूक और तलवार तान रहे हैं: CM

हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के उद्घाटम के मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ना सिर्फ लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की बल्कि केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। रावत ने कहा कि हमने विकास में कोई कसर नही छोड़ी, अब फैसला आपको करना है। क्योकि मैं ऐसा चमत्कार नही कर सकता


हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के उद्घाटम के मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ना सिर्फ लोगों से कांग्रेस को जिताने की अपील की बल्कि केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

रावत ने कहा कि  हमने विकास में कोई कसर नही छोड़ी, अब फैसला आपको करना है। क्योकि मैं ऐसा चमत्कार नही कर सकता जो चुनाव से पहले कहूं कि आप लोगों के खाते में लाखों रूपए डाल दूंगा। केंद्र के पहलवान आज राज्य में आकर मुझ पर बन्दूक और तलवार तान रहे हैं।

उन्होंने कहा मेरी चुनी हुई सरकार गिराई गई, मेरे घर पर डाका डालकर विधायकों का दल-बदल करा दिया गया और सीबीआई मेरे पीछे लगा दी गई। अब फैसला आपको ही करना है। दाढ़ी वाले बाबा ने लोगों को लाइन पर लगवा दिया है। मैं तो आपके आशीर्वाद के लिए लाइन में लगा हूं।

रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी से राज्य के पर्यटन को खासा नुकसान पहुंचा।। हरीश रावत ने कहा कि 2014 में हम लोगों के सामने चुनौती थी और मैंने और मेरे मंत्रिमंडल ने सिर पर कफ़न बांधा और आज इस वर्ष हम लोगों की चारधाम यात्रा में 15 लाख लोगों ने दर्शन किया  यदि दिल्ली वाले बाबा ने 500-1000 के नोट बंद नहीं किये होते तो आज नैनीताल में भी हम शीतकालीन पर्यटन में पर्यटकों से भरे होते।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे