अच्छी ख़बर | पक्के होंगे अस्थाई कर्मचारी, कैबिनेट का फैसला

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | पक्के होंगे अस्थाई कर्मचारी, कैबिनेट का फैसला

राज्य में दैनिक वेतनभोगी, कार्यप्रभारित, नियत वेतन व संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की राह और आसान हो गई है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कार्मिक महकमे की संशोधित नियमितीकरण नियमावली को मंजूरी दी। संशोधित नियमावली के मुताबिक 31 दिसंबर, 2011 तक सेवा में लगे उक्त कर्मचारियों को पांच साल की सेवा पर नियमित किया जा


राज्य में दैनिक वेतनभोगी, कार्यप्रभारित, नियत वेतन व संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की राह और आसान हो गई है।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कार्मिक महकमे की संशोधित नियमितीकरण नियमावली को मंजूरी दी।  संशोधित नियमावली के मुताबिक 31 दिसंबर, 2011 तक सेवा में लगे उक्त कर्मचारियों को पांच साल की सेवा पर नियमित किया जा सकेगा। इससे करीब सात हजार कर्मचारियों को फायदा होगा।

मंत्रिमंडल ने नियमितीकरण के लिए पांच साल की अवधि में कमी नहीं की है। यानी इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की कार्यवाही अब अगली सरकार ही कर सकेगी।

पढ़ें- हरीश रावत कैबिनेट के फैसलों पर चुनावी मौसम का रंग, पढ़ें पूरे फैसले

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे