तो क्या भंग होगी उत्तराखंड विधानसभा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand

तो क्या भंग होगी उत्तराखंड विधानसभा ?

चौतरफा समस्याओं से घिरे मुख्यमंत्री हरीश रावत जल्द ही विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं। खबरों के मुताबित ये कदम जल्द ही उठाया जा सकता है। मुख्यमंत्री के दोपहर बाद अचानक दिल्ली जाने के बाद विधानसभा भंग करने की सिफारिश की आशंकाओं को और बल मिला है। राजनीतिक हलकों से लेकर नौकरशाही तक


चौतरफा समस्याओं से घिरे मुख्यमंत्री हरीश रावत जल्द ही विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं। खबरों के मुताबित ये कदम जल्द ही उठाया जा सकता है। मुख्यमंत्री के दोपहर बाद अचानक दिल्ली जाने के बाद विधानसभा भंग करने की सिफारिश की आशंकाओं को और बल मिला है।

राजनीतिक हलकों से लेकर नौकरशाही तक हर जगह ये चर्चा आम है कि मुख्यमंत्री रावत पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को बजट समेत तमाम राजनीतिक समस्याओं से अवगत कराने उनकी तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं।

पार्टी से जुड़े आला सूत्रों का कहना है कि विनियोग विधेयक को लेकर सरकार के सामने अजीबोगरीब संकट हैं। सरकार यदि विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर वित्त विधेयक को नए सिरे से पास कराना चाहे तो उसके सामने एक बार फिर फ्लोर टेस्ट जैसी स्थिति खड़ी जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे