चारधाम यात्रियों के उत्साह से रावत सरकार भी उत्साहित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रियों के उत्साह से रावत सरकार भी उत्साहित

चारधाम यात्रा के लिए देश- विदेश के श्रद्धालुओं के उत्साह ने राज्य सरकार को भी उत्साहित कर दिया है। ऐसे में राज्य सरकार ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पिछले वर्ष की सफल चार धाम यात्रा से


चारधाम यात्रा के लिए देश- विदेश के श्रद्धालुओं के उत्साह ने राज्य सरकार को भी उत्साहित कर दिया है। ऐसे में राज्य सरकार ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पिछले वर्ष की सफल चार धाम यात्रा से देश विदेश में सकारात्मक संदेश गया है। उसी का परिणाम है कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने से अधिक है। तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। रावत ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

केदारनाथ में बढ़ाई जाएंगे सुविधाएं

मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए केदारनाथ धाम में एक हजार अतिरिक्त यात्रियों के रूकने की पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं। रावत ने आई.जी. संजय गुंज्याल एवं एमडी गढ़वाल मण्डल रवि शंकर को निर्देश दिए कि आगामी 10 दिनों में केदारनाथ में लगभग एक हजार अतिरिक्त श्रद्धालुओं व तीर्थ यात्रियों के ठहरने हेतु टेन्ट स्थापित करने के निर्देश दिए। रावत ने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग आईजी व एमडी जीएमवीएन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराएं। साथ ही रावत ने कहा कि यात्रा मार्ग में शौचालयों की साफ-सफाई उच्च स्तरीय हों इसका खास ख्याल रखा जाए।

बंद नहीं होगा यात्रा मार्ग

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश व भूस्खलन के कारण बंद यात्रा मार्गों को तत्काल खोलने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अभियंता, श्रमिक, जेसीबी, की तैनाती पहले से ही रखी जाए। रावत ने कहा कि यात्रा मार्ग बंद होने की स्थिति में इसे हर हाल में एक से दो घंटे के अंदर खोल दिया जाए। साथ ही सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी विशेष तौर पर नियुक्त किए जाने का भी फैसला लिया।

श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध भोजन

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि महिला स्वयं सहायता समूहों या स्थानीय लोगो द्वारा भी भोजन बनाने की पेशकश की जाती है, तो उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी।

मूलभूत सविधाएं मुहैया कराई जाएं

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों में पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत आदि मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्थानों में पेयजल आपूर्ति की दिक्कत होने की संभावना हो, उन स्थानों में पानी के टेंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति की व्यवस्था कर ली जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे