हरीश रावत ने कहा- मेरी जान को खतरा, विधायकों को भी मिले सुरक्षा

  1. Home
  2. Country

हरीश रावत ने कहा- मेरी जान को खतरा, विधायकों को भी मिले सुरक्षा

हाईकोर्ट के लिखित आदेश के बिना एक दिन के लिए फिर मुख्यमंत्री पद संभाल कर आपराधिक कृत्य करने के भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बिना लिखित आदेश के जब केंद्र सुप्रीम कोर्ट जा सकता है तो मैं क्यों नहीं पद संभाल सकता। रावत ने


हरीश रावत ने कहा- मेरी जान को खतरा, विधायकों को भी मिले सुरक्षा

हरीश रावत ने कहा- मेरी जान को खतरा, विधायकों को भी मिले सुरक्षाहाईकोर्ट के लिखित आदेश के बिना एक दिन के लिए फिर मुख्यमंत्री पद संभाल कर आपराधिक कृत्य करने के भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि  बिना लिखित आदेश के जब केंद्र सुप्रीम कोर्ट जा सकता है तो मैं क्यों नहीं पद संभाल सकता। रावत ने केंद्र सरकार के आचरण और भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। हरीश रावत ने देहरादून में मीडिया से मुखातिब होते हुए केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर उत्तराखंड में कांग्रेस और खुद के खिलाफ अघोषित युद्ध शुरु करने का आरोप लगाया। साथ ही रावत ने भाजपा पर उनके खिलाफ तथ्यों को गलत तरीके से प्रचारित करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया।

विधायकों की जान को खतरा

हरीश रावत ने भाजपा पर उत्तराखंड के माहौल को विषाक्त करने का आरोप लगाते हुए  राष्ट्रपति शासन की निष्पक्षता पर भी उठाए सवाल। साथ ही रावत ने  सहयोगी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। रावत ने कांग्रेस और पीडीएफ के विधायकों की जान को खतरा बताते हुए कहा कि वे विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यपाल से भी मिलेंगे। हरीश रावत ने कहा कि मेरी जान को भी खतरा है।

25 अप्रैल को निकालेंगे पदयात्रा

हरीश रावत ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी की कुत्सित राजनीति के विरोध में 25 अप्रैल को हरिद्वार के दक्ष मंदिर से हर की पौड़ी तक पदयात्रा करेंगे।

ओनिडा कंपनी अग्निकांड की जांच पर सवाल

निवर्तमान मुख्यमंत्री रावत ने ओनिडा कंपनी में हुए अग्निकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को हटाने पर आपत्ति जताते हुए जांच को शिथिल करने का आरोप लगाया। उन्होंने एसआईटी से जांच वापस लेकर सीबीसीआईडी को देने पर कहा कि ओनिडा कंपनी के प्रबंधन को दोषमुक्त करने की साजिश रची जा रही है। साथ ही हरीश रावत ने ओनिडा कंपनी में अग्निकांड की सीबीआई जांच की भी मांग की। रावत ने कहा कि वे ओनिडा कंपनी में हुए अग्निकांड की निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल से अनुरोध करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे