महिला के आरोप बेबुनियाद, मैं घृणित राजनीति नहीं करता: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

महिला के आरोप बेबुनियाद, मैं घृणित राजनीति नहीं करता: रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन पर हरक सिंह रावत के खिलाफ महिला के जरिए केस दर्ज कराने के आरोपों का खंडन किया है। रावत ने कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मैं घृणित राजनीति नहीं करता हूं और मेरे कार्यालय से किसी अधिकारी –कर्मचारी ने इस महिला से कोई संपर्क नहीं किया। रावत ने


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन पर हरक सिंह रावत के खिलाफ महिला के जरिए केस दर्ज कराने के आरोपों का खंडन किया है। रावत ने कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मैं घृणित राजनीति नहीं करता हूं और मेरे कार्यालय से किसी अधिकारी –कर्मचारी ने इस महिला से कोई संपर्क नहीं किया। रावत ने कहा का सूचना प्रोद्योगिकी के दौर में सूचना तंत्र का पूरा उपयोग करते हुए तथ्यों की जांच की जानी चाहिए।

रावत ने कहा कि पहले महिला के साथ दुराचार की बात सामने आई और अब महिला बयानों से पलट रही है तो यह भी बेहद गंभीर विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस प्रकरण की विस्तृत जांच करवा ले।

गौरतलब है कि हरक सिंह रावत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली महिला ने बुधवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। इस दौरान महिला ने हरक सिंह रावत पर लगाए आरोपों से पलटी मारते हुए उल्टा इसके लिए हरीश रावत को कठघरे में खड़ा कर दिया था। महिला ने अपने बयान में कहा कि उसने मुख्यमंत्री हरीश रावत के दबाव में हरक सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे