कोर्ट पहुंचे हरीश रावत, मीडिया में स्टिंग को दिखाने पर रोक लगाने की मांग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

कोर्ट पहुंचे हरीश रावत, मीडिया में स्टिंग को दिखाने पर रोक लगाने की मांग

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन का मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो हरीश रावत ने भी नैनीताल हाईकोर्ट में मीडिया के खिलाफ याचिका दायर की है। अपनी याचिका में हरीश रावत ने मांग की है कि मीडिया जो स्टिंग दिखा रही है उस पर रोक लगाई जाए। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली निवासी


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग ऑपरेशन का मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो हरीश रावत ने भी नैनीताल हाईकोर्ट में मीडिया के खिलाफ याचिका दायर की है। अपनी याचिका में हरीश रावत ने मांग की है कि मीडिया जो स्टिंग दिखा रही है उस पर रोक लगाई जाए। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली निवासी मनन शर्मा ने हरीश रावत के इस कथित स्टिंग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इस याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। (पढ़ें-हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले में कल होगी हाईकोर्ट में सुनवाई) (पढ़ें-जनता के बीच पहुंचे हरीश रावत, कहा- मोदी सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या) (पढ़ें-मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी ‘लोकतंत्र बचाओ न्याय यात्रा’)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे