उत्तराखण्ड कार एडवेंचर रैली को CM रावत ने दिखाई हरी झंडी

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखण्ड कार एडवेंचर रैली को CM रावत ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड कार एडवेंचर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(एमएसआईएल), की नेशनल सुपर लीग टीएसडी रैली चैम्पियनशिप (एनएसआरसी) 2016 के पहले चरण के तहत आयोजित की गई है। रैली देहरादून से शुरू होकर जिम कार्बेट नेश्नल पार्क के बाहरी


उत्तराखण्ड कार एडवेंचर रैली को CM रावत ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखण्ड कार एडवेंचर रैली को CM रावत ने दिखाई हरी झंडीमुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड कार एडवेंचर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड(एमएसआईएल), की नेशनल सुपर लीग टीएसडी रैली चैम्पियनशिप (एनएसआरसी) 2016 के पहले चरण  के तहत आयोजित की गई है। रैली देहरादून से शुरू होकर जिम कार्बेट नेश्नल पार्क के बाहरी हिस्सों से गुजरती हुई रात गरजिया पहुंच कर विश्राम करने के पश्चात् अगले दिन औली के स्की रिजोर्ट पंहुचेगी। तीसरे दिन औली से वापसी होते हुए देहरादून में रैली का समापन होगा। तीन दिन की इस रैली में 900 कि.मी की दूरी तय की जायेगी। जिसमें 35 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस रैली से प्रदेश की पहचान विश्व स्तर पर पर्यटन सहित साहसिक खेलों में भी बनेगी। उन्होने कहा कि 2013 की आपदा के पश्चात् राज्य ने पर्यटन में अप्रत्याशित वापसी की है, जिसका अंदाजा चार धाम यात्रा में आये 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर ही लगाया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने पर्यटन को राज्य के विकास से जोड़ने हेतु प्राथमिकता के तौर पर कार्य किया है। राज्य में साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे उत्तराखण्ड का नाम देश सहित पूरे विश्व में प्रचारित हो रहा है। इको-टूरिज्म, ट्रैकिंग, माउन्ट बाईकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, कार एडवेंचर रैली जैसे साहसिक खेलों में प्रदेश का नाम उज्जवल हो रहा है। उन्होने कहा कि यह रैली 2018 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को मद्देनजर रखते हुए भी महत्वपूर्ण है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे