पढ़ें- CM रावत ने स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

  1. Home
  2. Country

पढ़ें- CM रावत ने स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से उत्तराखंड के लिए पूर्व में स्वीकृत पांच नर्सिंग कॉलेज व तीन मेडिकल कॉलेज के लिए वर्ष 2016-17 के केन्द्रीय बजट में प्रावधान किए जाने का अनुरोध किया है। रावत ने नड्डा से हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट, सुशीला तिवारी अस्पताल में


पढ़ें- CM रावत ने स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

पढ़ें- CM रावत ने स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से उत्तराखंड के लिए पूर्व में स्वीकृत पांच नर्सिंग कॉलेज व तीन मेडिकल कॉलेज के लिए वर्ष 2016-17 के केन्द्रीय बजट में प्रावधान किए जाने का अनुरोध किया है। रावत ने नड्डा से हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट, सुशीला तिवारी अस्पताल में बर्न यूनिट व वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोसिस लैब के लिए भी समुचित धनराशि का बजट प्रावधान किए जाने का अनुरोध किया। दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात में रावत ने नड्डा को बताया कि राज्य में अल्मोडा, पिथौरागढ, टिहरी, चमोली व पौड़ी में नर्सिंग कालेज के लिए 13वें वित आयोग द्वारा संस्तुति की गई थी और वर्ष 2014-15 में इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय प्रावधान भी किया गया था, लेकिन 275 करोड़ रूपए की यह धनराशि राज्य सरकार को अवमुक्त नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा से कहा कि कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के लिए आश्वस्त किए जाने पर राज्य सरकार ने अल्मोड़ा, हल्द्वानी व देहरादून में मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट सुशीला तिवारी अस्पताल में बर्न यूनिट व वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोसिस लैब के अपग्रेडेशन का कार्य प्रारम्भ शुरु कर चुकी है, ऐसे में इनके लिए भी 2016-17 के केन्द्रीय बजट में प्रावधान किया जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे