कंडी रोड के फैसले पर हरीश रावत ने BJP सरकार को घेरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

कंडी रोड के फैसले पर हरीश रावत ने BJP सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार के कंडी रोड को खोले जाने के ऐलान पर कहा कि कंडी रोड को खोलने की दिशा में काम तो उनकी सरकार ने ही शुरु कर दिया था। रावत ने केद्र पर इसमें असहयोग करने का आरोप लगाया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार के कंडी रोड को खोले जाने के ऐलान पर कहा कि कंडी रोड को खोलने की दिशा में काम तो उनकी सरकार ने ही शुरु कर दिया था। रावत ने केद्र पर इसमें असहयोग करने का आरोप लगाया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

रावत ने कहा कि केंद्र सरकार से सहयोग न मिल पाने के कारण इस पर अड़चनें आई। रावत ने कहा कि अब राज्य में भी भाजपा सरकार आ गई है तो हो सकता है कि हमारी न सुनने वाली केंद्र सरकार अब अपनी पार्टी की सरकार की सुन रही हो लेकिन इसकी पहल उनकी सरकार ने ही की थी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में इस बात ऐलान किया था कि उनकी सरकार कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली कंडी रोड को खोलेगी।

आसान होगा सफऱ | दरअसल कंडी रोड के खुलने से कुमाऊं से गढ़वाल और गढ़वाल से कुमाऊं में न सिर्फ प्रवेश आसानी से हो जाएगी बल्कि कोटद्वार से रामनगर की दूरी भी महज 88 किमी रह जाएगी। अभी रामनगर से कोटद्वार आने के लिए यूपी से घूम कर आना पड़ता है, जिसके चलते ये दूरी अभी करीब 162 किमी है।

कंडी मार्ग की स्थिति | रामनगर से खारागेट तक लगभग 12 किमी आम सड़क है। इसके बाद कार्बेट पार्क से यह सड़क गुजरती है, जिसकी लंबाई 15 किमी है। कालागढ़ से पाखरो तक 20 किमी कार्बेट के बफरजोन से निकलने के बाद रोड स्नेह-सिद्धबली (कोटद्वार) पहुंचती है। कोटद्वार से चिल्लरखाल-लालढांग-गैंडीखाता होते हरिद्वार मार्ग पर पहुंचा जा सकता है।

खुलेगी कंडी रोड, कुमाऊं से गढ़वाल में होगी सीधी एंट्री

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे