आपदा प्रभावित थराली में हैलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाए सरकार: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

आपदा प्रभावित थराली में हैलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाए सरकार: हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चमोली के थराली में बादल फटने की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि रतगांव, चमोली जो थराली विधानसभा क्षेत्र में है, उसका संपर्क पूरी तरीके से शेष भारत से कटा हुआ है। राशन की भी वहां किल्लत पैदा हो गई है। वैसे ही वाण क्षेत्र


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चमोली के थराली में बादल फटने की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि रतगांव, चमोली जो थराली विधानसभा क्षेत्र में है, उसका संपर्क पूरी तरीके से शेष भारत से कटा हुआ है। राशन की भी वहां किल्लत पैदा हो गई है। वैसे ही वाण क्षेत्र में झलिया गांव आदि में भी राशन की किल्लत के समाचार मिले हैं।

रावत ने आगे कहा कि प्राणमती नदी में जो पुल था, वो बाढ़ में बह गया है। ग्रामीणों ने लकड़ी का पुल डालने की कोशिश की, उसमें एक व्यक्ति नदी के प्रवाह की चपेट में आ गया और बह गए। सरकार को तत्काल उस क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से या अन्य माध्यमों से राशन, खाद्य पदार्थ, दवाइयां आदि भिजवानी चाहिए।

Mock Drill | देहरादून के पैसेफिक मॉल में घुसे आतंकी, कई लोगों को मारी गोली

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

जब पहाड़ से गिरने लगे पत्थर, DM और SP को भागकर बचानी पड़ी जान

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे