घोड़े के ईलाज में कोई कोताही ना बरती जाए : CM रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

घोड़े के ईलाज में कोई कोताही ना बरती जाए : CM रावत

मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेसकोर्स पुलिस लाईन स्थित अस्तबल में पहुंचकर प्रदर्शन में घायल हुए घोडे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। एसएसपी देहरादून सदानन्द दाते ने मुख्यमंत्री रावत को बताया कि पन्तनगर से प्रो. ए.के.दास के नेतृत्व में 8 डाक्टरों की टीम ने मिलकर आज घायल घोडे के पैर की सर्जरी की।


मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेसकोर्स पुलिस लाईन स्थित अस्तबल में पहुंचकर प्रदर्शन में घायल हुए घोडे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। एसएसपी देहरादून सदानन्द दाते ने मुख्यमंत्री रावत को बताया कि पन्तनगर से प्रो. ए.के.दास के नेतृत्व में 8 डाक्टरों की टीम ने मिलकर आज घायल घोडे के पैर की सर्जरी की। उन्होंने यह भी बताया कि घोडे के उपचार को लेकर चैन्नई के डाक्टरों से भी सम्पर्क किया गया है।

मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिए कि उपचार में जो भी उचित कार्यवाही हो तत्काल की जाए। इलाज हेतु दिल्ली, मुम्बई और चैन्नई के डाक्टरों से सम्पर्क कर उनसे भी यथासम्भव मदद ली जाय। उन्होंने डाक्टरों से घोडे के उपचार सम्बंधी पूर्ण जानकारी ली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे