बजट में विलंब के कारण बाधित हो रहा है प्रदेश का विकास: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

बजट में विलंब के कारण बाधित हो रहा है प्रदेश का विकास: रावत

उत्तराखंड के बजट पर मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि हम इस मामले में बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य का विनियोग विधेयक केन्द्र द्वारा भी पारित किया गया है। रावत ने कहा कि इस सम्बंध में उनकी केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से भी वार्ता हुई


उत्तराखंड के बजट पर मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि हम इस मामले में बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य का विनियोग विधेयक केन्द्र द्वारा भी पारित किया गया है। रावत ने कहा कि इस सम्बंध में उनकी केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से भी वार्ता हुई है। इस सम्बंध में व्यापक विचार विमर्श के बाद पुनः विनियोग विधेयक राज्यपाल को भेजा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बजट में विलम्ब होने के कारण राज्य का विकास बाधित हो रहा है। राज्य का लगभग छह माह का नुकसान हो चुका है, अब और नुकसान हो इसके लिए राज्य हित में निर्णय लेना आवश्यक है। रावत ने कहा कि इसमें प़क्ष और विपक्ष दोनों को सहयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वे शीघ्र ही प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य हित से सम्बंधित विषयों पर उनसे चर्चा करेंगे। साथ ही राज्य से सम्बंधित दीर्घकालिक विषयों को उनके समक्ष रखेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे