सभी जाति एवं धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना होगा: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

सभी जाति एवं धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना होगा: रावत

प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजपूत पंचायती धर्मशाला कनखल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि आज हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि समाज एवं देश के लिए चितंन करें। देश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो इसके लिए सभी को सामुहिक प्रयास करने आवश्यक है। उन्होंने कहा


प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजपूत पंचायती धर्मशाला कनखल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि आज हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि समाज एवं देश के लिए चितंन करें। देश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो इसके लिए सभी को सामुहिक प्रयास करने आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज हमें सभी जाति एवं धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलना होगा। तभी समाज की उत्तरोत्तर वृद्धि सम्भव है।

रावत ने कहा कि आज यूरोपीय देश शान्ति और सौहार्द की बात कर रहे हैं। किसी भी देश एवं समाज का विकास शान्ति और सौहार्द की भावना से ही हो सकता है।

उन्होंने कहा कि हमें जाति-पाति एवं धर्म से ऊपर उठकर एकीकृत होकर कार्य करना होगा। आज तकनीकि का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। आवश्यकता है कि हम भी आधुनिक तकनीकि विकास के साथ-साथ आगे बढ़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें अपनी कमजोरियों पर चिन्तन करते हुए उनका निवारण करना होगा तथा आने वाली पीढ़ी के लिए उचित मार्गदर्शन का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जब हम राष्ट्र की वीरता, स्वाभिमान और गौरव की बात करें तो महाराणा प्रताप का नाम उभरकर आता है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष सुभाष कुन्द्रा, प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुण्डीर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहम्चारी, राव अफाक अली, अनुपमा रावत, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी.पुरूषोत्त शर्मा,जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे