हमें उम्मीद है कि कल उत्तराखंड की जीत होगी: हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

हमें उम्मीद है कि कल उत्तराखंड की जीत होगी: हरीश रावत

उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत का बहुमत परीक्षण पूरा होने के बाद दावा किया जा रहा है कि हरीश रावत ने विधानसभा में विश्वास मत हिसल कर लिया है। सूत्रों के हवाले से भी जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार हरीश रावत के पक्ष में 33 वोट पड़े तो बीजेपी के पक्ष में 28


हमें उम्मीद है कि कल उत्तराखंड की जीत होगी: हरीश रावतउत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत का बहुमत परीक्षण पूरा होने के बाद दावा किया जा रहा है कि हरीश रावत ने विधानसभा में विश्वास मत हिसल कर लिया है। सूत्रों के हवाले से भी जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार हरीश रावत के पक्ष में 33 वोट पड़े तो बीजेपी के पक्ष में 28 वोट पड़े। हालांकि बहुमत परीक्षण का नतीजा सीलबंद लफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा और 11 मई को नतीजा सामने आएगा। (पढ़ें-BJP की बड़ी हार, हरीश रावत ने हासिल किया विश्वासमत !)

 विश्वास मत के बाद विधानसभा से बाहर निकले हरीश रावत के चेहरे की चमक सारी कहानी बयां कर रही थी। हरीश रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विश्वास मत की प्रक्रिया पूरी हुई है और न्यायालय ही इसके नतीजे घोषित करेगा। मैं बहुमत परीक्षण का मौका देने के लिए न्यायालय को धन्यवाद देता हूं। मैं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार इस प्रक्रिया में कुछ नहीं बोलूंगा। हरीश रावत ने नतीजों का खुलासा तो नहीं किया लेकिन कहा कि उन्हें कल का बेसब्री से इंतजार है और उन्हें उम्मीद है कि कल उत्तराखंड की जीत होगी और अनिश्चित्ता के बादल भी जल्द छंट जाएंगे।

वहीं पूर्व मंत्री इंदिरा हृद्येश ने विश्वासमत के बाद कहा कि 33 सदस्य जो हमारे थे, उन्होंने अपने वोट डाले, मैं पीडीएफ, बीएसपी और यूकेडी को धन्यवाद देना चाहती हूं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे