SC-ST छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, गन्ना किसानों का भी होगा भुगतान

  1. Home
  2. Dehradun

SC-ST छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, गन्ना किसानों का भी होगा भुगतान

प्रदेश में अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर 70 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि केंद्र से छात्रवृत्ति का फंड रीलिज न होने के कारण इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए


प्रदेश में अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर 70 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि केंद्र से छात्रवृत्ति का फंड रीलिज न होने के कारण इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य स्तर पर धन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे।

रावत ने कहा कि जल्द ही एससी, एसटी व ओबीसी के छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए भी राज्य सरकार द्वारा लगभग 70 करोड़ रूपए की व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे