लिस्ट जारी होने से पहले हरीश रावत ने किया बड़ा खुलासा, बताया- कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

लिस्ट जारी होने से पहले हरीश रावत ने किया बड़ा खुलासा, बताया- कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के लिए कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा खुलासा किया है। हरीश रावत कहां से चुनाव लडेंगे के सवाल के बीच हरीश रावत ने खुद इस पर स्थिति साफ की है। हरीश रावत के खुलासे के बाद इतना तो साफ हो


लिस्ट जारी होने से पहले हरीश रावत ने किया बड़ा खुलासा, बताया- कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के लिए कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा खुलासा किया है।  हरीश रावत कहां से चुनाव लडेंगे के सवाल के बीच हरीश रावत ने खुद इस पर स्थिति साफ की है। हरीश रावत के खुलासे के बाद इतना तो साफ हो गया है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

हरीश रावत ने कहा कि सुबह से बहुत सारे लोग जानना चाह रहे हैं कि पार्टी मुझे कहां से उम्मीदवार बनाना चाह रही है? मैं तो केवल एक भक्ति गीत जानता हूं, उसी को गुनगुना रहा हूं.. “मेरो मन अनत, कहां सुख पावै। जैसे उड़ि जहाज कौ, पंछी पुनि जहाज पै आवै॥” जहां पार्टी का आदेश और सब जानते हैं उसी का पालन होगा।

आपको बता दें कि हरीश रावत के बारे में पहले खबरें थी कि वे हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन बाद में खबरें आई कि वे नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। हालांकि खबरें ये भी थी कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयदेश नहीं चाहती हैं कि हरीश रावत नैनीताल से चुनाव लड़ें।

बहरहाल अब इतना तो साफ हो गया है कि हरीश रावत चुनाव तो जरुर लड़ेंगे और कहां से लड़ेंगे ये कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद ही पता चलेगा। सूत्रों की मानें तो हरीश रावत की नैनीताल से चुनाव लड़ने की ईच्छा पार्टी आलाकमान ने मान ली है और उन्हें नैनीताल से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे