इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत, पांचों सीट जीतने का दावा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत, पांचों सीट जीतने का दावा

मंगलौर (हरिद्वार) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही विधानसभा चुनाव में खुद के साथ ही पार्टी की नैया पार न लगा पाएं हों लेकिन हरीश रावत को पूरा भरोसा है कि 2019 में होने वाले आण चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। हरीश रावत ने रविवार को रुड़की


मंगलौर (हरिद्वार) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही विधानसभा चुनाव में खुद के साथ ही पार्टी की नैया पार न लगा पाएं हों लेकिन हरीश रावत को पूरा भरोसा है कि 2019 में होने वाले आण चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी।

हरीश रावत ने रविवार को रुड़की के मंगलौर में दावा किया कि 2019 के आम चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे। इतना ही नहीं हरीश रावत ने ये भी दावा किया कि वे खुद हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार के कार्यो की जांच कराने के नाम पर अपने गलत कार्यों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई गई जनकल्याण योजनाओं को रोक दिया गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे