उत्तराखंड | त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे हरीश रावत

देहरादून/ गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट) गैरसैंण में शीतकालीन सत्र न कराने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही ये ऐलान किया है कि चार दिसंबर को जब देहरादून में शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा होगा तो वे गैरसैंण में सांकेतिक उपवास पर बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे


उत्तराखंड | त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे हरीश रावत

देहरादून/ गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट) गैरसैंण में शीतकालीन सत्र न कराने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही ये ऐलान किया है कि चार दिसंबर को जब देहरादून में शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा होगा तो वे गैरसैंण में सांकेतिक उपवास पर बैठेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे पहाड़ में रहने वाले लोगों का अपमान बताया है। उन्होंने यह भी पूछा कि दूसरे पहाड़ी राज्यों की राजधानियों में काम नहीं होता क्या। हरीश रावत ने यहां तक कह दिया था कि जो विधायक गैरसैंण नहीं जा सकते उन्हें विधायक बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उत्तराखंड | त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे हरीश रावत

हरीश रावत ने कहा कि सरकार कहती है कि हमारे विधायकों को गैरसैंण में ठंड लग जाती है तो मैंने तय किया है कि नहीं ठंड नहीं लगती। गैरसैंण हमारी आत्मा और भावनाओं में गर्माहट पैदा करता है, यह सिद्ध करने के लिए मैं उपवास पर बैठूंगा।

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी कहा था कि साल में एक सत्र तो गैरसैंण में होना ही चाहिए और चूंकि इसा साल कोई भी सत्र गैरसैंण में नहीं हुआ है इसलिए शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में करने पर विचार करना चाहिए लेकिन सरकार ने स्पीकर के इस सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि गैरसैंण में ठंड के मौसम में कुछ बुजुर्ग विधायकों को समस्या हो सकती है और विधायकों के कहने पर ही गैरसैंण में सत्र आयोजित न करने का फ़ैसला किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे