इस चीज के लिए प्रयाश्चित करेंगे हरीश रावत, गांधी जी की मूर्ति के सामने बैठकर रखेंगे मौन व्रत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

इस चीज के लिए प्रयाश्चित करेंगे हरीश रावत, गांधी जी की मूर्ति के सामने बैठकर रखेंगे मौन व्रत

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी में दलित युवक जितेंद्र की पीट-पीटकर हत्या पर हरीश रावत ने गहरा दुख जताते हुए इसा घटना को उत्तराखंड के लिए एक कलंक बताया है। रविवार को हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संग पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें आर्थिक मदद के स्वरुप कांग्रेसजनों की ओर से 50 हजार रुपये का


इस चीज के लिए प्रयाश्चित करेंगे हरीश रावत, गांधी जी की मूर्ति के सामने बैठकर रखेंगे मौन व्रत

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी में दलित युवक जितेंद्र की पीट-पीटकर हत्या पर हरीश रावत ने गहरा दुख जताते हुए इसा घटना को उत्तराखंड के लिए एक कलंक बताया है। रविवार को हरीश रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संग पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें आर्थिक मदद के स्वरुप कांग्रेसजनों की ओर से 50 हजार रुपये का चैक सौंपा।

हरीश रावत ने कहा कि टिहरी में दलित युवक जितेंद्र दास के साथ हुई बर्बरता और उसके बाद उनकी मृत्यु बेहद दुखद है। सभ्य समाज में इस तरह की मानसिकता की कोई जगह नहीं है। आज स्व० जितेंद्र दास के गांव बसाड़ पहुंचकर उनके माता-पिता व पत्नी से भेंटकर दु:ख की इस कठिन घड़ी में अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। और कांग्रेसजनों की ओर से 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की।

रावत ने कहा कि जितेंद्र दास की जिन परिस्थितियों में मौत हुई, वह अत्यधिक दु:खद भी है और हमारे समाज के लिये चुनौतीपूर्ण भी है। यह क्षण हम सबके लिये सामूहिक रूप से आत्मचिंतन का भी है और साथ ही साथ प्रायश्चित का भी है। मैं इस राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं और मैं दिल से महसूस करता हूं कि यह घटना हम सबके लिये केवल हृदयविदारक घटना ही नहीं है बल्कि एक कलंक भी है, शर्मसार करने वाली घटना भी है। इसलिए आवश्यक है कि हम सामाजिक चेतना के लिये काम करें ताकि इस तरीके के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति ना हो फिर हमको शर्मिंदा ना होना पड़े। मैंने निश्चय किया है कि कल गांधी पार्क, देहरादून में प्रायश्चित स्वरूप गांधी जी की मूर्ति के सम्मुख एक घंटे मौन व्रत रखूंगा।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे