रावत ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- साबित करेंगे बहुमत

  1. Home
  2. Uttarakhand

रावत ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- साबित करेंगे बहुमत

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कोर्ट ने संविधान की रक्षा की है। हम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं। साथ ही हरीश रावत ने दावा किया कि वे 31 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। (पढ़ें-हरीश रावत


रावत ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- साबित करेंगे बहुमत

रावत ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- साबित करेंगे बहुमतनैनीताल हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कोर्ट ने संविधान की रक्षा की है। हम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं। साथ ही हरीश रावत ने दावा किया कि वे 31 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। (पढ़ें-हरीश रावत को कोर्ट से बड़ी राहत, 31 मार्च को साबित करना होगा बहुमत) हरीश रावत ने कहा कि कोर्ट के आदेश से साफ हा है कि हमें 28 मार्च को विश्वास मत साबित करने से रोके जाने को कोर्ट ने भी गलत माना है।

केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि हमारी लड़ाई व्यक्तियों से नहीं है, हम केन्द्र सरकार से सैद्धांतिक लड़ाई लड़ रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि अब दूसरे राज्यों को इस तरह के ड्रामे से नहीं गुजरना पड़ेगा। रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में एकाधिकारवाद थोपने की कोशिश कर रहे हैं, हमारी लड़ाई इसके खिलाफ है और इसमें हमें जीत मिली है। (पढ़ें-हरीश रावत ने गिराया उत्तराखंड का मान : खंडूरी)

स्पीकर द्वारा अय़ोग्य ठहराए जा चुके बागी विधायकों को वोटिंग का अधिकार देने पर हरीश रावत ने कहा कि हमारा मानना है कि बागी विधायकों के वोट का कोई मतलब नहीं है, वो अंतिम रूप से अयोग्य करार दिए जा चुके हैं। (पढ़ें-स्पीकर के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बागी कांग्रेसी)

गौरतलब है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के फैसले को कांग्रेस ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर सुनवाई के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट ने हरीश रावत सरकार को 31 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे