स्टिंग मामला | 24 मई को CBI के सामने हाजिर होंगे CM हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

स्टिंग मामला | 24 मई को CBI के सामने हाजिर होंगे CM हरीश रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत 24 मई को दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होंगे। देहरादून में सीबीआई समन मिलने की बात कहते हुए रावत ने कहा कि मैंने सीबाई से जांच में छूट का अनुरोध करते हुए कहा था कि सीबीआई मुझसे दिल्ली की बजाए देहरादून आकर पूछताछ कर सकती है। लेकिन सीबीआई


मुख्यमंत्री हरीश रावत 24 मई को दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होंगे। देहरादून में सीबीआई समन मिलने की बात कहते हुए रावत ने कहा कि मैंने सीबाई से जांच में छूट का अनुरोध करते हुए कहा था कि सीबीआई मुझसे दिल्ली की बजाए देहरादून आकर पूछताछ कर सकती है। लेकिन सीबीआई ने मेरे अनुरोध को नहीं माना। रावत ने कहा कि सीबीआई ने सहयोग का रुख नहीं अपनाया जबकि दूसरे पक्ष  को सीबीआई का सहयोग मिल रहा है। (पढ़ें- CBI का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र, मैंने कोई अपराध नहीं किया: हरीश रावत)

हरीश रावत ने कहा कि वे 24 मई को सीबीआई के समन पर दिल्ली जाएंगे और जांच में सीबीआई को पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही रावत ने कहा कि रावत ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन जांच एक पक्षीय नहीं होनी चाहिए। सीडी में कई नामों और कई बातों का जिक्र है, जिनको जांच में शामिल किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में सियासी संकट के दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने 26 मार्च को दिल्ली में स्टिंग की सीडी जारी की थी। इसमें  हरीश रावत को विधायकों की खरीद फरोख्त करते हुए दिखाया गया था। जिसके बाद राष्ट्रपति शासन के दौरान 2 अप्रैल को राज्यपाल की ओर से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी।

हालांकि सीबीआई जांच की अधिसूचना को हरीश रावत कैबिनेट ने वापस ले लिया था लेकिन सीबीआई ने इसे नहीं माना। हरीश रावत ने इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने भी रावत को सीबीआई जांच में सहयोग करन को कहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे