राजनीति | बागी विधायकों की हार, हरीश रावत की जीत !

  1. Home
  2. Uttarakhand

राजनीति | बागी विधायकों की हार, हरीश रावत की जीत !

उत्तराखंड में सरकार से बगावत करने वाले विधायकों ने अपने एक कदम से हरीश रावत को हराया था। लेकिन अब ऐसे स्थिति बन रही है कि इन बागी विधायकों की हार से हरीश रावत की जीत होगी। जाहिर है बागी विधायकों को कोर्ट से झटका लगने के बाद फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत की राह


उत्तराखंड में सरकार से बगावत करने वाले विधायकों ने अपने एक कदम से हरीश रावत को हराया था। लेकिन अब ऐसे स्थिति बन रही है कि इन बागी विधायकों की हार से हरीश रावत की जीत होगी। जाहिर है बागी विधायकों को कोर्ट से झटका लगने के बाद फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत की राह आसान हो गई है।

क्या कहते हैं आंकड़े

बागी विधायकों के अयोग्य होने पर कोर्ट की मुहर लगने के बाद फ्लोर टेस्ट में 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 61 सदस्यों के आधार पर वोटिंग होगी, जिससे बहुमत का आंकड़ा 32 हो जाएगा।

इस वक्त कांग्रेस के 27 विधायक हैं और बीजेपी के पास 28 विधायक, जबकि 6 विधायक पीडीएफ (3 निर्दलीय, 2 बसपा, 1 यूकेडी) के हैं। जिन पर सारा दारोमदार है।

अभी तक की स्थिति के हिसाब से देखें तो पीडीएफ ऐलान कर चुका है कि वो हरीश रावत के साथ है। वहीं बीजेपी के एक विधायक भीमलाल आर्य भी हरीश रावत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

अगर कुछ बहुत बड़ी राजनीतिक ऊठापटक नहीं हुई तो इस स्थिति में कांग्रेस के 27 और पीडीएफ के 6 विधायक मिलाकर ये संख्या 33 हो जाती है, जो बहुमत (32) के आंकड़े से ज्यादा है। मतलब इस स्थिति में हरीश रावत आसानी से विश्वास मत हासिल कर सकते हैं।

हाईकोर्ट का फैसला हमारी जीत : कांग्रेस

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा कि ये फैसला न्‍याय की जीत है। हम कल विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट पास करेंगे। दूसरी ओर, उत्तराखंड के अयोग्य करार दिए गए नौ विधायकों ने सोमवार को उच्च न्यायालय में उनकी याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के इन नौ विधायकों ने 18 मार्च को विनियोग विधेयक पर कार्यवाही के दौरान भाजपा के साथ हाथ मिलाया था, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने उन्हें अयोग्य ठहराने का निर्णय सुनाया था। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने अध्यक्ष कुंजवाल के इस निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे