BJP की बड़ी हार, हरीश रावत ने हासिल किया विश्वासमत !

  1. Home
  2. Country

BJP की बड़ी हार, हरीश रावत ने हासिल किया विश्वासमत !

उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत का बहुमत परीक्षण पूरा हो गया है। बहुमत परीक्षण का नतीजा सीलबंद लफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा और 11 मई को नतीजा सामने आएगा। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो जानकारी है उसके अनुसार हरीश रावत ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है। विधानसभा से बाहर निकले


उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत का बहुमत परीक्षण पूरा हो गया है। बहुमत परीक्षण का नतीजा सीलबंद लफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा जाएगा और 11 मई को नतीजा सामने आएगा। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो जानकारी है उसके अनुसार हरीश रावत ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है। विधानसभा से बाहर निकले हरीश रावत के चेहरे की चमक और कांग्रेस विधायकों के जोश को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि हरीश रावत ने अपने राजनीतिक जीवन के बड़े इम्तिहान को पास कर लिया है।

सही साबित हुआ गणित

जानकारी के अनुसार विश्वासमत से पहले जो गणित हरीश रावत के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था, वहीं गणित सही साबित हुआ है। कांग्रेस के पक्ष में 33 वोट मिलने की ख़बर है तो बीजेपी के पक्ष में 28 वोट ही पड़े।

बहुमत के लिए जरूरी थे 32 विधायक | बागी विधायकों के अयोग्य होने पर कोर्ट की मुहर लगने के बाद फ्लोर टेस्ट में 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 61 सदस्यों के आधार पर वोटिंग हुई, जिसमें जरूरी बहुमत का आंकड़ा 32 है।

कांग्रेस को मिले 33 वोट ! | कांग्रेस की विधायक रेखा आर्य के बागी होने के बाद कांग्रेस के पास 26 विधायक हैं, बसपा के दो विधायक भी कांग्रेस के साथ हैं को कांग्रेस की संख्या 28 हो गई  बीजेपी के एक बागी विधायक भीमलाल कांग्रेस के साथ आने से कांग्रेस की संख्या बढ़कर 29 हो गई। वहीं 3 निर्दलीय और एक यूकेडी विधायक के हरीश रावत के समर्थन में वोट करने की जानकारी है, इस लिहाज से हरीश रावत के पक्ष में 33 वोट पड़े, जो बहुमत से एक ज्यादा ही है।

बीजेपी को मिले 28 वोट ! | वहीं बीजेपी के एक विधायक भीमलाल आर्य के बागी होने के बाद बीजेपी के पास 27 विधायक बचे लेकिन कांग्रेस की बागी रेखा आर्य के बीजेपी के साथ आने से ये संख्या 28 हो गई और जानकारी के अनुसार यही 28 वोट बीजेपी को मिले।

ये रहा अंदर का गणित !

बहुमत के लिए जरूरी = 32

कांग्रेस को वोट मिले = कांग्रेस के 27 + बसपा के 2 + यूकेडी का 1 + निर्दलीय 3 = 33 वोट

बीजेपी को वोट मिले = 28 वोट

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे