मसूरी के इस होटल में कहां से आया भूत, पढ़िए रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी !

  1. Home
  2. Dehradun

मसूरी के इस होटल में कहां से आया भूत, पढ़िए रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी !

मसूरी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमि उत्तराखंड अपनी हसीन वादियों, सुंदर वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। इन खूबसूरत जगहों में पहाड़ों की रानी मसूरी भी है, जिसका नैसर्गिक सौंदर्य पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है। मसूरी की ऊंची पहाड़ियां, ठंडा वातावरण यहां आने वालों को सुकून देता है। लेकिन कम ही लोग मसूरी की डरावनी


मसूरी के इस होटल में कहां से आया भूत, पढ़िए रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी !

मसूरी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमि उत्तराखंड अपनी हसीन वादियों, सुंदर वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। इन खूबसूरत जगहों में पहाड़ों की रानी मसूरी भी है, जिसका नैसर्गिक सौंदर्य पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है।

मसूरी की ऊंची पहाड़ियां, ठंडा वातावरण यहां आने वालों को सुकून देता है। लेकिन कम ही लोग मसूरी की डरावनी एक हकीकत को जानते हैं। हम बात कर रहे हैं मसूरी के होटल सवॉय की, जो पर्यटकों से गुलजार पहाडों की रानी में भी वीरान रहता है।

लोगों का कहना है कि इस होटल में एक भूत का साया है जो कभी होटल के गलियारों में चहलकदमी करता हुआ दिखाई देता है तो कभी खुली खिड़कियों से झांकता हुआ।

होटल सवॉय की डरावनी कहानी | होटल सवॉय के बारे में लोगों का मानना है कि सवॉय दरअसल 19वीं शताब्‍दी का मसूरी स्‍कूल था जिसका नाम बाद में बदलकर मेडॉक स्‍कूल रख दिया गया। स्‍कूल की जर्जर हो चुकी इस इमारत को 1890 में इंग्‍लैंड से आए लिंकन ने खरीदा था और फिर 12 साल की मेह‍नत के बाद वर्ष 1902 में इसे लंदन के मशहूर होटल सवॉय के तर्ज पर खड़ा किया।

मसूरी के इस होटल में कहां से आया भूत, पढ़िए रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी !

एक दौर था जब इस होटल की शाम गुलजार रहा करती थीं। तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने एक झटके में सबकुछ बदल कर रख दिया। होटल में एक ब्रिटिश महिला का खून हो गया। लेडी गारनेट ऑरमे की लाश मौत के कई दिनों बाद होटल के कमरे से बरामद हुई थी। बावजूद इसके लाश एक दम ताजा मालूम पड़ रही थी। पुलिस की डायरी में यह हत्‍या दब गई और लोगों को पता भी नहीं चल पाया कि लेडी गारनेट ऑरमे की हत्‍या कैसे हुई थी।

कत्‍ल के बाद लोगों को यकीन हो चुका था कि गारनेट ऑरमे का भूत होटल पर कब्‍जा कर चुका है। क्‍योंकि इस अजीबो गरीब मौत के बाद दो और लोगों (डॉक्‍टर जिसने ऑरमे की लाश का पोस्‍टमार्टम किया और एक पेंटर जो ऑरमे के लिए पेटिंग किया करता था) की रहस्‍यमय मौत हुई। एक पुरानी कहानी के मुताबिक सवॉय के मालिक ने इस इमारत को अपनी बीबी के दौलत से खरीदी थी। वो सिलसिलेवार कातिल था जिसने बाद में जायदाद की खातिर बीबी की भी हत्‍या कर दी।

यूं तो वारदात की शुरुआत हुई थी कत्‍ल से पर बात आगे बढ़ते बढ़ते पहुंच गई भटकती हुई रुहों पर और फिर खत्‍म हुई होटल की बर्बादी पर। इसके बाद भी इसे खरीदा तो कई लोगों ने पर आबाद कोई नहीं कर पाया।

देखने वालों को यहां आज भी हलचल दिख जाती है। आज यह होटल पूरी तरह बंद है। माना जाता है कि तब से ऑरमे की आत्‍मा इस होटल में अपने गुनहगार की तलाश कर रही है। इस स्थान को सीरियल किलिंग से भी जोड़कर देखा जाता है लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि इन हत्याओं के पीछे उसी लेडी ऑरमे की रूह का हाथ है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड के इस गांव में है भूतों का बसेरा, जानें पूरी खबर

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे