दंतेवाड़ा हमला | पुलिस का दावा- BJP विधायक को पहले ही किया था आगाह, नक्सल इलाके में न जाएं

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

दंतेवाड़ा हमला | पुलिस का दावा- BJP विधायक को पहले ही किया था आगाह, नक्सल इलाके में न जाएं

दंतेवाड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मतदान से ठीक पहले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार को आईईडी से उड़ा दिया। हमले में कार के परखच्चे उड़ गए। इस हमले में विधायक की मौत हो गई, जबकि 4 जवान शहीद हो गए। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने


दंतेवाड़ा हमला | पुलिस का दावा- BJP विधायक को पहले ही किया था आगाह, नक्सल इलाके में न जाएं

दंतेवाड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मतदान से ठीक पहले बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार को आईईडी से उड़ा दिया। हमले में कार के परखच्चे उड़ गए। इस हमले में विधायक की मौत हो गई, जबकि 4 जवान शहीद हो गए।

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी को पुलिस ने पहले ही उस इलाके में न जाने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद वे उस इलाके में गए। विधायक की कार के साथ चल रहे एक अन्य वाहन में 5 जवान चल रहे थे। उनकी तलाश की जा रही है।

अभिषेक ने कहा कि उस इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर थी। इसी के चलते हमले वाले इलाके से पोलिंग बूथ को पहले ही वहां से शिफ्ट कर दिया गया है। सभी राजनीतिक दलों को इस रोड पर न जाने की हिदायत दे दी गई थी।

दंतेवाड़ा हमला | पुलिस का दावा- BJP विधायक को पहले ही किया था आगाह, नक्सल इलाके में न जाएं

जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने ये धमाका किया था। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि भीमा मंडावी का काफिला आज बचेली से कुआकोंडा की ओर रवाना हुआ था। काफिला जब श्यामगिरी के करीब था, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

दंतेवाड़ा हमला | बुलेटप्रूफ गाड़ी के उड़े परखच्चे, सड़क पर बिखरी पड़ी लाशें, कमजोर दिल वाले न देखें

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे