कथित स्टिंग मामले में 20 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

कथित स्टिंग मामले में 20 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट ने स्टिंग ऑपरेशन मामले में डाली गई दोनों याचिकाओं पर अगली सुनवाई 20 अगस्त को सुनिश्चित की है। इसमें पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों की याचिकाएं सम्मिलित हैं। उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्टिंग ऑपरेशन की जांच सीबीआई से हटाकर एसटीआई को सौंपने संबंधी कैबिनेट की


कथित स्टिंग मामले में 20 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

कथित स्टिंग मामले में 20 अगस्त को होगी अगली सुनवाईनैनीताल हाईकोर्ट ने स्टिंग ऑपरेशन मामले में डाली गई दोनों याचिकाओं पर अगली सुनवाई 20 अगस्त को सुनिश्चित की है। इसमें पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों की याचिकाएं सम्मिलित हैं।

उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्टिंग ऑपरेशन की जांच सीबीआई से हटाकर एसटीआई को सौंपने संबंधी कैबिनेट की अधिसूचना के खिलाफ हरक सिंह रावत ने हाईकोर्ट में अर्जी डाली थी।

वहीं दूसरी ओर हरीश रावत ने भी स्टिंग मामले की जांच सीबीआई से हटाकर एसआईटी को सौंपने संबंधी याचिका हाइकोर्ट में दायर की थी।

जस्टिस यूसी ध्यानी की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हरक सिंह रावत को मामले में जवाब दाखिल करने के लिए दस दिन का समय दिया है, जबकि हरक के जवाब के प्रति उत्तर देने के लिए राज्य सरकार को एक सप्ताह का समय नियत किया है। साथ ही कोर्ट ने भारत सरकार, राज्य सरकार और सीबीआई द्वारा दाखिल जवाब को भी रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे