बर्खास्त विधायकों की सदस्यता पर 24 अगस्त तक टली सुनवाई

  1. Home
  2. Country

बर्खास्त विधायकों की सदस्यता पर 24 अगस्त तक टली सुनवाई

उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त नौ बागी विधायकों के मामले को लेकर मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनवाई 24 अगस्त तक टाल दी है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को पारित विनियोग विधेयक और बर्खास्त नौ बागी विधायकों के मामले और राष्ट्रपति शासन को लेकर सुनवाई होनी थी।


बर्खास्त विधायकों की सदस्यता पर 24 अगस्त तक टली सुनवाई

बर्खास्त विधायकों की सदस्यता पर 24 अगस्त तक टली सुनवाईउत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त नौ बागी विधायकों के मामले को लेकर मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुनवाई 24 अगस्त तक टाल दी है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को पारित विनियोग विधेयक और बर्खास्त नौ बागी विधायकों के मामले और राष्ट्रपति शासन को लेकर सुनवाई होनी थी। बर्खास्त नौ बागी विधायकों के मामले मंगलवार को कोर्ट के समक्ष कांग्रेस ने कहा कि बागी विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। ‌जिस पर कोर्ट ने बागी विधायकों से जवाब दाखिल करने को कहा है।

विनियोग विधेयक पर सीएम हरीश रावत पहले ही हलफनामा दाखिल कर चुके हैं कि बिल 18 मार्च को पास हो चुका है, जिस पर केंद्र अपना जवाब दाखिल करेगा। इसके अलावा बर्खास्त नौ बागियों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सबकी नजर टिकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई को राष्ट्रपति शासन को अवैधानिक ठहराने वाली हरीश रावत की याचिका पर 10 मई को फ्लोर टेस्ट आहूत करने का निर्णय सुनाया था। फ्लोर टेस्ट में आए नतीजे पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को सुनवाई कर राष्ट्रपति शासन समाप्त कर रावत सरकार को बहाल कर दिया था।

याचिका से संबंधित विनियोग विधेयक पास होने के मसले पर कोर्ट ने 12 जुलाई की तिथि तय की। इसके अलावा नौ बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की एक अन्य याचिका की सुनवाई भी 12 जुलाई तय की गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे