CM रावत के कथित स्टिंग मामले में हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

CM रावत के कथित स्टिंग मामले में हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

मुख्यमंत्री हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी मामले की सीबीआइ जांच को चुनौती देती याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने याचिका दायर कर सीबीआइ जांच खारिज करने की मांग की है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से दिल्ली में एक स्टिंग जारी किया गया,


CM रावत के कथित स्टिंग मामले में हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

CM रावत के कथित स्टिंग मामले में हाई कोर्ट में होगी सुनवाईमुख्यमंत्री हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी मामले की सीबीआइ जांच को चुनौती देती याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने याचिका दायर कर सीबीआइ जांच खारिज करने की मांग की है।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से दिल्ली में एक स्टिंग जारी किया गया, जिसमें कथित रूप से हरीश रावत की विधायकों की खरीद फरोख्त की बातचीत थी। हरक की शिकायत व सीडी की फोरेंसिंक रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने मामले की सीबीआइ जांच का फैसला लिया।

वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार बहाल होने के बाद कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मामले की सीबीआइ जांच हटाकर एसआइटी जांच का फैसला लिया गया। इस मामले में हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री के अलावा सीबीआइ और हरक सिंह रावत की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे