हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

मुख्यमंत्री हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले की सीबीआइ जांच को चुनौती देती याचिका पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में सीएम की ओर से पैरवी पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री व वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल करेंगे। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा के बजट सत्र में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान खासा


हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाईमुख्यमंत्री हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले की सीबीआइ जांच को चुनौती देती याचिका पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में सीएम की ओर से पैरवी पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री व वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल करेंगे।
गौरतलब है कि राज्य विधानसभा के बजट सत्र में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान खासा हंगामा हुआ था और कांग्रेस के नौ विधायक मत विभाजन की मांग करते हुए विपक्षी भाजपा विधायकों के साथ चले गए। जिसके बाद राज्य में सियासी संग्राम छिड़ा और विश्वास मत हासिल करने से पहले दिल्ली में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने एक स्टिंग जारी कर हंगामा मचा दिया। जिसमें कथित तौर पर मुख्यमंत्री पर बहुमत जुटाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगा था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे