ये तीन दिन कुमाऊं के जिलों पर पड़ेंगे भारी, तबाही मचा सकती है बारिश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

ये तीन दिन कुमाऊं के जिलों पर पड़ेंगे भारी, तबाही मचा सकती है बारिश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मौसम पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है और बारिश का दौर भी हल्का हुआ है लेकिन कुमाऊं मंडल में तीन दिन बारिश के लिहाज से काफी भारी पड़ने वाले हैँ। मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 अगस्त को कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मौसम पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है और बारिश का दौर भी हल्का हुआ है लेकिन कुमाऊं मंडल में तीन दिन बारिश के लिहाज से काफी भारी पड़ने वाले हैँ।

मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 अगस्त को कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में इन क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

हालांकि संभावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है लेकिन इसके बाद भी आम लोगों को खुद सतर्क रहने की जरुरत है। इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, पूरी जानकारी यहां

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

बेटी के पैदा होते ही बचाएें 1500 रुपये महीना, इतने साल में मिलेंगे 57 लाख

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे