बागेश्वर और कपकोट में बारिश ने मचाई तबाही, पहाड़ दरकने से कई वाहन दबे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर और कपकोट में बारिश ने मचाई तबाही, पहाड़ दरकने से कई वाहन दबे

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग की भविष्यवाणी मंगलवार को सही साबित हुई। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में बारिश ने खूब कहर बरपाया। सुबह से ही बागेश्वर जिले में हो रही बारिश से जहां सरयू नदी उफान पर आ गई, वहीं कपकोट में भूस्खलन से कई वाहन दब गए। वहीं भूस्खलन से बागेश्वर को जोड़ने वाले


बागेश्वर  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मौसम विभाग की भविष्यवाणी मंगलवार को सही साबित हुई। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में बारिश ने खूब कहर बरपाया।

सुबह से ही बागेश्वर जिले में हो रही बारिश से जहां सरयू नदी उफान पर आ गई, वहीं कपकोट में भूस्खलन से कई वाहन दब गए। वहीं भूस्खलन से बागेश्वर को जोड़ने वाले कई संपर्क मार्ग में आवागमन ठप हो गया। हालांकि प्रशासन ने सड़क से मलबा हटाकर आवागमन शुरु करवाया।

फिलहाल मौसम का मूड उत्तराखंड के लिए खराब बना हुआ है, जिसके चलते अगले एक दो दिन कुमाऊं के साथ ही गढ़वाल के कई जिलों में बारिश और कहर बरपा सकती है। ऐसे में सभी लोगों को खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यक्ता है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे