झूम कर बरस रहे हैं बदरा, कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

झूम कर बरस रहे हैं बदरा, कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश

उत्तराखंड में मानसून से पहले ही प्री मानसून लोगों को खूब भिगा रही है। मंगलवार को सुबह से ही देहरादून, हल्द्वानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बदरा जमकर बरसे। लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है, वहीं प्रदेशभर में मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि


उत्तराखंड में मानसून से पहले ही प्री मानसून लोगों को खूब भिगा रही है। मंगलवार को सुबह से ही देहरादून, हल्द्वानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बदरा जमकर बरसे। लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है, वहीं प्रदेशभर में मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि पहाड़ी जिलों में प्री मानसून बारिश ही लोगों के लिए आफत बनकर आ रही है। कई जगह अतिवृष्टि से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है तो हल्द्वानी में झमाझम बारिश होने से सड़कों में जलभराव हो गया।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में कई इलाकों में खासकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। ऐसे में बारिश का ये सिलसिला अगले 24 घंटे तक और जारी रहने की उम्मीद है।

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि वर्तमान में मिल रही अच्छी-खासी नमी और सूबे से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि कल भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे