कुमाऊं मंडल में बारिश का कहर जारी, जन जीवन अस्त व्यस्त

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

कुमाऊं मंडल में बारिश का कहर जारी, जन जीवन अस्त व्यस्त

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। कुमाऊं मंडल के नाचनी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बोरागांव ग्राम पंचायत के टिम्टिया तोक में बादल फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया, पानी की लाइन और रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं। वहीं थल-मुनस्यारी मार्ग पर बेटुलीधार के


उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। कुमाऊं मंडल के नाचनी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बोरागांव ग्राम पंचायत के टिम्टिया तोक में बादल फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया, पानी की लाइन और रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं।
वहीं थल-मुनस्यारी मार्ग पर बेटुलीधार के पास 30 मीटर सड़क बह गई है। बेटुलीधार में सड़क बंद होने से वाहनों को मदकोट-जौलजीबी होते हुए जाना पड़ रहा है। सड़क बनने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। वहीं, मुनस्यारी-मदकोट-जौलजीबी सड़क घिंघरानी के पास चार घंटे तक बंद रही। पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच फुलतड़ी के पास दो घंटे बंद रहा। थल-मुनस्यारी सड़क नाचनी के पास दो घंटे बंद रही।

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे