आफत की बारिश | रूद्रप्रयाग में बारिश से टूटा पुल, दर्जनों गांवों से टूटा सम्पर्क

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

आफत की बारिश | रूद्रप्रयाग में बारिश से टूटा पुल, दर्जनों गांवों से टूटा सम्पर्क

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से पूरे उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है। इसी बीच रूद्रप्रयाग में भारी बारिश होने से तबाही मची है। बारिश होने के चलते कोटस्वर झूला पुल टूटने की सूचना मिली है।


रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देवभूमी उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से पूरे उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है।

इसी बीच रूद्रप्रयाग में भारी बारिश होने से तबाही मची है। बारिश होने के चलते कोटस्वर झूला पुल टूटने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक पुल का एक हिस्सा हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण आवागमन ठप्प हो गया है।

बताया गया है कि यह पुल दर्जनों गांवों का सम्पर्क मार्ग था, साथ ही ज़िला कलक्ट्रेट व विकास भवन पहुँचने में भी इस पुल का इस्तेमाल होता था।

नौकरी | यहां निकली है 23,000 पदों पर भर्तियां, 31 जुलाई से पहले करें आवेदन

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

‘कारगिल के शेर’ परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा की ‘शौर्य गाथा’

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे