उत्तराखंड में हुई झमाझम बारिश, चोटियों में बर्फबारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड में हुई झमाझम बारिश, चोटियों में बर्फबारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारी अलर्ट के बाद उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। देहरादून में रात से तेज बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। वहीं चारधाम व हेमकुंड साहिब समेत चमोली व उत्तरकाशी जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। मैदानी क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर तेज


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारी अलर्ट के बाद उत्तराखंड में मौसम ने  एक बार फिर से करवट ली है। देहरादून में रात से तेज बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। वहीं चारधाम व हेमकुंड साहिब समेत चमोली व उत्तरकाशी जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।

मैदानी क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। निचले इलाकों में भी बारिश के बाद ठंडक शुरू हो गई है। चमोली जिले की ऊंची चोटियों पर लगातार तीसरे दिन भी बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के अलावा जोशीमठ की ऊपरी चोटियों हाथी, घोड़ा, पालकी, नंदा देवी समेत अन्य चोटियों पर तीसरे दिन भी लगातार बर्फबारी हुई है।बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं, विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे