दो दिन प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

दो दिन प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] उत्तराखंड में मौसम की चाल फिर बदल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से वर्षा की रफ्तार तेज का सकता है। विभाग की तरफ से 19 और 20 जून को देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों और बाकी जगह कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] उत्तराखंड में मौसम की चाल फिर बदल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से वर्षा की रफ्तार तेज का सकता है।

विभाग की तरफ से 19 और 20 जून को देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों और बाकी जगह कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक निचले स्तर पर बनी द्रोणी (ट्रफ) और दक्षिणी पूर्वी हवा के मेल के चलते राज्य में वर्षा की संभावना बनी है। उन्होंने बताया कि रविवार को आमतौर पर बादल रहेंगे और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 18 जून की मध्य रात्रि से यह सिलसिला ज्यादा तेज होगा और 19 व 20 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 22 जून से वर्षा में में कमी आएगी।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे